प्रिंसिपल से इतना लगाव…! सड़कों पर उतरे मासूम बच्चे, बोले – ट्रांसफर कैंसिल करो

मध्यप्रदेश के गुना में स्कूली बच्चो ने सड़को पर चक्का जाम कर दिया और मासूमियत भरे अंदाज में नारे बाजी करने लगे, बोले हमारी मांगे पूरी करो…..। इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब आप इनके नारेबाजी की वजह जानेंगे तो हैरान रह जाएगे।

अक्सर आपने देखा होगा कि स्कूल के बच्चे स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर आंदोलन करते है, लेकिन गुना में एक अलग ही वजह सामने आई है। दरअसल, ये मामला गुना जिले की आरोन तहसील के खामखेड़ा गांव के सरकारी स्कूल से जुड़ा है। जहां प्रिंसिपल के ट्रांसफर से बच्चे नाराज हो गए है। सरकारी स्कूल के बच्चे अपने प्रिंसिपल कालू सिंह डोंडवा के ट्रांसफर से दुखी हो गए है। प्राचार्य कालू सिंह डोंडवा पिछले पांच साल से इस स्कूल में सेवा दे रहे थे, उनके कार्यकाल में स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहता था।

सभी बच्चे उनके व्यवहार से संतुष्ट रहते थे और समय से पहले स्कूल पहुंचते थे। जब उन्हें ये खबर मिली की उनके प्राचार्य का ट्रांसफर हो गया है तो मासूम बच्चे सड़कों पर उतर आए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। अपने गुरू के लिए सरकारी स्कूल के छात्रों ने बीच सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि – ट्रांसफर कैंसिल किया जाए….। अगर ट्रांसफर कैंसिल नहीं किया जाता है तो सभी बच्चे भोपाल जाएंगे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलेंगे।  

करीब एक घंटे तक चले चक्का जाम के बाद वहां अधिकारियों और शिक्षको ने पहुंचकर जैसे-तैसे बच्चो को मना लिया और प्राचार्य कालू सिंह का ट्रांसफर कैंसिल करवाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर बच्चों ने अपना बाल हट छोड़ा। आपको बता ंदे कि खामखेड़ा गांव के सरकारी स्कूल के सभी बच्चे चाहते है कि उनके प्राचार्य का तबादला निरस्त किया जाए।