औषधि गुण पौधों का वितरण
मोहन योगी/ओबैदुल्लागंज- अच्छी खबर है कि सामाजिक संस्थाएँ औषधीय गुणों से भरपूर पौधे लगाने की तैयार जोर शोर से कर रहीं हैं. ऐसी ही एक सेंस्ड संस्था, आम लोगों को जून महीने के आखिर तक इन पौधों का वितरण करेगी। संस्था, अश्वगंधा, गिलोय, कलमेघ, तुलसी, गुड़हल के साथ ही इस बार करीब आधा दर्जन ऐसे औषधीय पौधे लगवा रहा है, जिनका आर्युवेद में काफी महत्व है और सामान्य वायरल संक्रमण और जुकाम पर इन पौधों की मदद से काबू पाया जा सकता है. संस्था के ब्लॉक समन्वयक श्री राहुल नागर ने बताया घर-घर औषधीय योजना के तहत ये पौधे तैयार किए जा रहे हैं. हालांकि आपको विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह से ही औषधियों को सेवन करना चाहिए, फिर भी जानकारों के अनुसार इन पौधों के लाभ इस तरह हैं.