सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी की मूवीज के कुछ ऐसे गाने , जिन्होंने यूथ को बना दिया दीवाना

हालही में ‘सैयारा’ काफी ज्यादा सुर्खियों में है। हर किसी की जबान पर बस इस मूवी का ही नाम है। सैयारा मूवी कि स्टोरी ने तो ऑडिएंस को थ्रिटर में रोने तक को मजबूर कर दिया है साथ ही इस मूवी के गाने आज कल हर किसी के स्टेटस और स्टोरीस पर सुनने को मिल रहे है। साथ ही आपको बता दे की सैयारा मूवी के सांग यूट्यूब पर भी ट्रेंड कर रहे है।

मोहित सूरी डायरेक्ट की ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस में तलका मचा रही है इस मूवी के गाने ट्रेंडिंग पर है। पर क्या आप जानते है की मोहित सूरी की मूवीज के कुछ ऐसे सांग्स है जो आपकी प्ले लिस्ट का हिस्सा हो सकते है। डायरेक्टर सूरी की शायद ही कोई ऐसी मूवी होगी जिसके सांग्स ऑडियंस के दिलो तक न पहुंचे हो । हलांकि की वो मूवीज सैयारा’ की तरह कमाल नहीं कर पाई लेकिन सांग्स एसे है जिन्हे आज भी लोग गुनगुनाते है। आइये जानते है कोनसे है वो गाने :

  • अगर तुम मिल जाओ : ये गाना अपने कही न कही तो सुना ही होगा बता दे की गाना मोहित सूरी की मूवी जहर का है जो 2005 में रिलीज हुई थी। हलांकि मूवी हिट नहीं हो पाई पर ये गाना सुपरहिट रहा।
  • जिया धड़क धड़क : ये सांग कलयुग मूवी का है, जो 2005 में रिलीज हुई थी। इसे पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने गाया था।
  • तेरा मेरा रिश्ता : ये सुपरहिट सांग आवारापन मूवी का है , जिसे 2007 में रिलीज किया गया था।
  • तुम ही हो : आशिकी मूवी का तुम ही हो सांग एक समय पर हर युथ का फेवरेट गाना रहा है। ये मूवी 2013 में लांच हुई थी। यूट्यूब पर इस गाने के व्यूज 800 मिलियन के करीब हैं.
  • गलियां : एक विलन का तेरी गालिया सांग सुपर हिट रहा शायद ही कोई ऐसा होगा जिससे ये गाना पसंद न हो। इस मूवी को 2014 में रिलीज किया गया था। इस गाने को सिंगर-कंपोजर अंकित तिवारी के साथ मिलकर बनाया था। इस गाने के यूट्यूब पर करीब 500 मिलियन व्यूज हैं।
  • हंसी बन गए – हमारी अधूरी कहानी का ये गाना ऐसा है जिसे हर किसी ने एक बार जरूर गुनगुनाया होगा। ये मूवी 2015 में रिलीज हुई थी।
  • फिर भी तुमको चाहूंगा – ये गाना युथ के बीच बहुत पॉपुलर है। ये गाना हाल्फ गर्लफ्रेंड मूवी का जो बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप रही , ये 2017 में रिलीज हुई थी। इसे अरिजीत ने गाया है।