जम्मू से राजस्थान के बीच चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस को लेकर पुलिस के पास 1 अज्ञात कॉल आया, कॉल करने वाले ने दावा किया कि ट्रेन में बम रखा हुआ है। इसके चलते ट्रेन को फिरोजपुर में 6 घंटे तक रोका गया।
बता दें कि कॉल मिलने के बाद ट्रेन को सुबह 7.42 बजे कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया, जो बाद में एक फर्जी कॉल कॉल निकला। बाद में पंजाब पुलिस ने शेयर की सूचना के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले को दक्षिण 24 परगना जिले से पकड़ लिया।
सोमनाथ एक्सप्रेस जम्मू और कश्मीर में जम्मू तवी और राजस्थान में भगत की कोठी के बीच चलती है।
पीटीआई के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को 1 कॉल मिली थी, इसमें दावा किया गया कि सोमनाथ एक्सप्रेस में बम है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौम्या मिश्रा ने बताया कि इसके तुरंत बाद ट्रेन को फिरोजपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और यात्रियों को बाहर निकाला गया।