सोमनाथ के टूरिज्म मॉडल को समझने पहुंचे CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) गुजरात के सोमनाथ पहुंचे।  मप्र में जल्द ही गुजरात के सोमनाथ की तरह आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन को विकसित किया जा सकता है। सीएम ने वहां मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं और केंद्रों का दौरा किया। सीएम ने पत्नी के साथ भालका तीर्थ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

CM Mohan Yadav बोले- बाबा का आशीर्वाद हम सबको मिले

भालका तीर्थ में पूजा-अर्चना के बाद सीएम ( CM Mohan Yadav ) ने कहा- मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं। चुनावी अभियान के बाद मंगलवार को काउंटिंग भी है। नरेंद्र मोदी पुन: सरकार बनाएं और देश के चहुंमुखी विकास और सनातन संस्कृति को लेकर, दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र को दुनियां में प्रतिस्थापित करने का प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं। हम सब उनके साथ हैं। बाबा का आशीर्वाद हम सबको मिले। हम सबका सौभाग्य है। सीएम ने कहा- मैं एक निवेदन करने आया हूं। कि बाबा महाकाल की नगरी से सोमनाथ तक भगवान कृष्ण के जीवन को द्वारका, सोमनाथ इनकी कई सारी चीजों को जनता के बीच में लाने की आवश्यकता है। हमारी सरकार ने यह निर्णय किया है कि भगवान राम, भगवान कृष्ण के मप्र में जो भी स्थान हैं वहां तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे।