फिल्म ‘हम साथ-साथ है’की स्टारर एक्ट्रेस ‘सोनाली बेंद्रे’ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है। उनकी खूबसूरती के चर्चे ना केवल बॉलीवुड बल्कि राजनीतिक गलियारों तक है।आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे का नाम 90 के दशक में मनसे यानी महाराष्ट्र नव निर्माण के प्रमुख राज ठाकरे के साथ जुड़ा था। इन दिनों सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे की एक पुरानी वीडियो क्लीप वायलर हो रही है। जिस देखकर दावा किया जा रहा है कि सालो पहले एक्ट्रेस राज ठाकरे की क्रश हुआ करती थी।
उन दिनों दोनों एक-दूसरे से सीक्रेटली प्यार करते थे। हाल ही में इस वायरल वीडियो को लेकर सोनाली बेंद्रे ने बड़ा करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने राज ठाकरे के साथ अफेयर की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। एएनआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि “क्या सच में मुझे डाउट है। एक्ट्रेस ने कहा कि – वीडियो मैं अपनी बहन से बात कर रही थी, जो उस वक्त वहां मौजूद थी। आपको बता दें कि सोनाली ने अफेयर्स की बातों की कड़ी आलोचना की।”
एक्ट्रेस ने कहा ऐसी बाते बिल्कुल अच्छी नहीं लगती……
सोनाली ने कहा कि “लोग जब इस तरह की बातें करते है तो ये अच्छा नहीं लगता है। इसमें परिवार और लोग भी शामिल है। एक्ट्रेस ने इन सब अफवाहो की आलोचना करते हुए कहा कि “उनका और राज ठाकरे का परिवार सालो से जुड़ा हुआ है। दोनो परिवारो के बीच संबंध दशकों पुराने है।” सोनाली ने कहा कि मेरे जीजा और मेरी बहन …. “मेरे जीजा जो कि क्रिकेटर है और राज के चचेरे भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे।” सोनाली ने कहा दूसरी बात “मेरी बहन की सास विभागाध्यक्ष थी, जिन्होने हमें (रामनारायण) रूइया कॉलेज में अंग्रेजी लिटरेचर पढ़ाया, जहां से मैं हूं।”
राजनीति में एक्ट्रेस को नहीं दिलचस्पी
सोनाली ये भी कहा कि “मैं हमेशा इधर-उधर घूमती रहती हूं ऐसा नहीं है, कि मैं उन्हें एक सीमा से ज्यादा जानती हूं। क्योंकि मैं दो साल में केवल एक बार ही गर्मी की छुट्टियो या कुछ इसी तरह के मौके पर महाराष्ट्र आती हूं।” वहीं जब राजनीति में इंटरेस्ट को लेकर एक्ट्रेस से पूछा गया तो एक्ट्रेस ने राजनीतिक महत्वाकांक्षा को लेकर साफ मना कर दिया। सोनाली बेंद्रे ने कहा कि “नहीं, वास्तव में नहीं, मुझे लगता है कि इसके लिए आपको बहुत मोटी चमड़ी की जरूरत होती है, जो मेरे पास नहीं है…..और मैं राजनीतिक रूप से सही नहीं हूं।”