हाल ही में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के लेकर सोनम की एक नई तस्वीर सामने आई है। इस फोटो में सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह एक साथ बैठे है। फोटो में सोनम और राज बेहद खुश नजर आ रहे है। अब तक राज के दोस्त, परिजन और सोनम का भाई ये दावा कर रहे थे, कि राज कुशवाह सोनम के पिता की प्लायवुड कंपनी में काम करता था और वो सोनम को दीदी कहता है और सोनम उसे राखी भी बांधती है।
लेकिन अब इस तस्वीर के सामने आने से कहानी में फिर शक गहरा रहा है। दरअसल, सूत्रो के अनुसार राज और सोनम की ये तस्वीर राजा रघुवंशी की हत्या से पहले की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये तस्वीर इंदौर में ही किसी जगह ली गई है।
आपको बता दें कि मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की जांच में ये खुलासा हुआ है, कि राजा रघुवंशी की हत्या से कुछ दिन पहले सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह ने इंदौर में एक किराए के फ्लैट में साथ समय बिताया था।
वहीं सूत्रो के अनुसार दूसरी तरफ राज और सोनम ने आमने-सामने होते ही एसआईटी के सामने राजा की हत्या करवाना कबूला है।