क्राइम सीन रिक्रिएशन में सोनम ने कबूला! एक नहीं 2 डाव से किये थे राजा पर वार

Raja Raghuvanshi Murder Crime Scene Recreation : हाल ही में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के क्राइम सीन रिक्रिएशन में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सुत्रो के अनुसार सोनम रघुवंशी ने क्राइम सीन रिक्रिएशन में शिलॉन्ग पुलिस के सामने कबूला कि  मेघालय के सोहरा में वेइसाडोंग फॉल्स के पास 23 मई को राजा के सिर पर एक नहीं बल्कि दो डाव (धारदार हथियार) से तीन बार वार किये गये थे। वहीं तीन बार वार करने के बाद राजा के शव को सोहरा की खाई में फेंक दिया गया था।

फिल्हाल शिलॉन्ग पुलिस ने एक डाव बरामद कर चुकी है। जबकि दुसरा डाव खाई में फेंका गया था। पुलिस फिल्हाल दूसरे डाव की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि एसपी विवेक स्येम के मुताबिक राजा पर तीन वार किये गए थे और राज कुशवाह के तीनों साथियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, आनंद कुर्मी ने एक-एक कर राजा पर वार किया था।

उस वक्त सोनम भी वहीं मौजूद थी। उसने राजा पर वार करने से पहले तीनों किलर्स को पार्किंग लॉट में ही राजा को मारने के लिए इशारा कर दिया था। बाताया जा रहा है कि पहले वार के बाद जब राजा का खून निकलने लगा था तब सोनम चिल्लाते हुए पीछे हट गई थी। जिसके बाद तीनों किलर्स ने मिलकर राजा रघुवंसी के शव को खाई में फेंक दिया।

वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद सोनम ने अपने मोबाइल फोन को नष्ट कर दिया था, फिल्हाल उन्हे बरामद नहीं किया जा सका है। शिलॉन्ग पुलिस के अनुसार राजा की हत्या का मकसद लव ट्राएंगल बताया जा रहा है, लेकिन एसपी के अनुसार इसके अलावा कोई दूसरी वजह भी  हो सकती है। फिल्हाल क्राइम सीन रिक्रिएशन में लव ट्राएंगल के ही सबूत मिले है।