इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब नए और चौंकाने वाले तथ्यों से पर्दा उठने लगा है। ताजा जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने शादी के महज तीन दिन बाद ही अपने पति की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। यह खुलासा उसकी प्रेमी राज कुशवाहा के साथ हुई मोबाइल चैट्स के आधार पर हुआ है।
पति के करीब आने से थी नाराज़, बनाई साजिश
चैट्स में सोनम ने राज से कहा था कि उसका पति राजा उसके करीब आने की कोशिश कर रहा है, जो उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा। शादी के कुछ ही दिनों बाद सोनम के व्यवहार में बदलाव देखा गया, और वह राजा से दूरी बनाने लगी। यही वह वक्त था, जब उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक खतरनाक योजना बनाना शुरू कर दिया।
मर्डर प्लान के लिए चुना दूर का राज्य
पूरी साजिश इतनी ठंडे दिमाग से रची गई कि हत्या को अंजाम देने के लिए मेघालय जैसा दूरदराज इलाका चुना गया। प्लानिंग के मुताबिक, सोनम और राजा 20 मई को मेघालय की ट्रिप पर निकले। लेकिन यह ट्रिप हनीमून नहीं, बल्कि हत्या की पटकथा बन चुका था। 23 मई को राजा लापता हो गया, और 2 जून को उसका शव खाई में मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा
मेघालय के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में राजा का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की मौत किसी धारदार हथियार से वार किए जाने की वजह से हुई है। यानी यह साफ हो गया कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या थी।
गाजीपुर पहुंची सोनम, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सोनम कैसे गाजीपुर पहुंची, यह अभी भी पुलिस के लिए रहस्य बना हुआ है। जिस ढाबे पर वह दिखी, वह कैथी टोल प्लाजा के पास स्थित है। पुलिस अब इस टोल प्लाजा और गाजीपुर के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस वाहन से आई और उसे वहां कौन छोड़ गया।
प्रेमी राज से कैसे जुड़ी सोनम की कहानी?
सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा, उसके पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में कर्मचारी था। सोनम अकाउंट्स और स्टाफ मैनेजमेंट के बहाने फैक्ट्री आती-जाती रहती थी। इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं। बताया जा रहा है कि राज सोनम से उम्र में छोटा था, लेकिन दोनों के बीच भावनात्मक रिश्ता गहराता गया। शादी के बाद भी सोनम का झुकाव राज की ओर बना रहा।