इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश की आत्मा को झंकझोर कर रख दिया था। मेघालय में पत्नी के साथ हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी दोबारा कभी घर नहीं लौट पाएंगे, ऐसा किसी ने कभी सोचा भी नहीं था। राजा के हत्या की आरोपी उनकी पत्नी सोनम बीते एक महीने से पुलिस की कैद में है।
हाल ही में वह एक बार फिर सूर्खियों में है। सूत्रो के अनुसार शिलॉन्ग की जेल में सोनम रघुवंशी को एक महीना हो गया है। लेकिन उसेक तेवर अब भी वैसे ही है। बताया जा रहा है कि सोनम के पुलिस की कैद में रहने की बाद में कोई बदलाव नहीं आया है। उसे अपने पति को मारने का कोई पछतावा नहीं है और ना ही उसके परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने आया है।
गौरतलब है कि सोनम रघुवंशी जेल के माहौल में ढल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम अन्य महिला कैदियों के साथ अच्छी तरह से घुल-मिल गई है। वो हर रोज सुबह ठीक समय पर उठती है और जेल मैनुअल का पालन करती है।
फिल्हाल, सोनम को अभी तक जेल के अंदर कोई काम नहीं मिला है, लेकिन उसे सिलाई और कौशल विकास से जुड़े अन्य काम सिखाए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार सोनम अपने पति की हत्या के बारे में या निजी जीवन के बारे में जेल प्रशासन या किसी भी कैदी से इस बारे में कोई बात नहीं करती है।
फिल्हाल वह जेल वार्डन के कार्यालय के पास रह रही है और दो विचाराधीन महिला कैदियों के साथ जगह साझा कर रही है। जेल प्रशासन के नियमों के मुताबिक आरोपी सोनम रघुवंशी अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकती है, लेकिन उसने किसी से मुलाकात या फोन नहीं किया है।
वहीं मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी शिलॉन्ग पहुंच चुके है। शुक्रवार को वह नए वकील के जरिए शिलॉन्ग हाईकोर्ट में राजा हत्याकांड के तीन आरोपियों की जमानत को रद्द करवाने के लिए शुक्रवार को अपील दायर करने वाले है। साथ ही विपिन रघुवंशी उस स्थान पर विशेष पूजा करवाना चाहते है, जहां राजा की हत्या हुई थी।