Sonam Kapoor: बॉलीवुड की स्टाइल आइकन सोनम कपूर 9 जून को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन उत्सव की शुरुआत एक रात पहले ही एक शानदार पार्टी के साथ हो चुकी है। रविवार की रात मुंबई में आयोजित इस प्री-बर्थडे बैश में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। इस स्टार-स्टडेड इवेंट में करीना कपूर खान, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर और करण जौहर जैसे सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए।
सोनम की करीबी दोस्त और ‘वीरे दी वेडिंग’ की को-स्टार करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान के साथ इस पार्टी में शामिल हुईं। करीना ने अपनी सिग्नेचर स्टाइल में एक खूबसूरत येलो फ्लोर-लेंथ ड्रेस पहनी, जिसे ब्लैक बेल्ट के साथ स्टाइल किया गया था। वहीं, सैफ ने अपनी सादगी भरी स्टाइल के साथ शांत लेकिन प्रभावशाली एंट्री की। इस जोड़ी ने अपनी मौजूदगी से इस निजी आयोजन में ग्लैमर का तड़का लगाया।
कपूर सिस्टर्स का जलवा
Sonam Kapoor की बहनें, जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर भी इस जश्न का हिस्सा बनीं। हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के लिए सुर्खियां बटोरने वाली जान्हवी ने अपनी स्टाइलिश उपस्थिति से सभी का ध्यान खींचा। ख़ुशी कपूर, जो अपनी सादगी और ग्रेस के लिए जानी जाती हैं, ने भी इस मौके पर अपनी चमक बिखेरी। दोनों बहनें अपनी बहन के खास दिन को और यादगार बनाने के लिए उत्साहित नजर आईं।
Sonam Kapoor का स्टाइल स्टेटमेंट
सोनम कपूर, जो हमेशा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, इस बार भी अपने जन्मदिन के जश्न में स्टाइल का पर्याय बनीं। उनकी पार्टी में मौजूद मेहमानों ने न केवल उनके साथ इस खास पल को सेलिब्रेट किया, बल्कि उनके स्टाइल और हॉस्पिटैलिटी की भी जमकर तारीफ की। यह आयोजन सोनम की जिंदादिली और उनके दोस्तों-परिवार के साथ मजबूत रिश्तों का प्रतीक था।