राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी लोकेश को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट करवाया। मेडिकल टेस्ट के बाद, उसे कोर्ट में पेश किया गया। सोनम हत्याकांड में अन्य आरोपियों का भी मेडिकल टेस्ट करवाया गया था और उन्हें भी कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग पुलिस उसे इंदौर भी ला सकती है। यहां पहुंची मेघालय पुलिस लोकेन्द्र से लगातार पुछताछ कर रही है। जिसमेंंआरोपी लोकल तोमर का कहना है कि
इंदौर वाला फ्लैट उसी का है इसके अलावा मीडिया से उसने कहा कि उसे बेवजह फसाया जा रहा है उसे यह नहीं पता था कि जो फ्लैट किराए से दिया जा रहा है वह सोनम के लिए लिया जाएगा फिलहाल लोकेंद्र ग्वालियर पुलिस की हिरासत में है और उसे मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है इसके अलावा लंच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से ट्रांजिट कमान पर मेघालय पुलिस उसे इंदौर लेकर आएगी दरअसल इंदौर का जो फ्लैट है वहां पर शिलांग में सोनम का बैग निकाल कर जला दिया था और इस पूरे मामले में एक लाल पोटली की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस लाल पोटली के आधार पर ही कोर्ट ने शिलांग पुलिस को लोकन्द्र तोमर के साथ ही एक लाल पोटली को पुलिस को सौंपा है।
क्या राज छुपा है लाल पोटली में
पुलिस को जांच और सर्चिंग के दौरान जो लाल पोटली मिली है उसका राज अभी खुला नहीं है। फिलहाल ग्वालियर पुलिस ने लाल पोटली को कोर्ट के सामने शिलांग पुलिस को सौंपा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लाल पोटली कई राजा हत्याकांड के की राज खोल सकती है।