बड़ा खुलासा! सोनम रघुवंशी का प्रेमी निकला संजय वर्मा, एक महीने में किए 234 कॉल, जानकर आपके होश उड़ जाएंगे!

Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस में अब तक मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, उसका प्रेमी राज कुशवाह और उसके तीन दोस्त – विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को आरोपी बनाया गया है। सभी पर मिलकर मेघालय के शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप है।

अब पुलिस को सोनम के कॉल रिकॉर्ड से एक नया नाम “संजय वर्मा” मिला है। जांच में सामने आया कि सोनम ने इस नाम के व्यक्ति को एक महीने में 234 बार कॉल किया था – यानी हर दिन औसतन 8 कॉल।

जब शिलॉन्ग पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड को खंगाला, तो उन्हें शक हुआ कि इस हत्याकांड में सोनम और राज के अलावा कोई और भी शामिल हो सकता है। इस कारण पुलिस ने संजय वर्मा की तलाश शुरू की। लेकिन जब कॉल डिटेल और लोकेशन की गहराई से जांच हुई, तो एक चौंकाने वाला सच सामने आया।

दरअसल, संजय वर्मा नाम का कोई नया शख्स नहीं है। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह का नंबर ही “संजय वर्मा” के नाम से सेव कर रखा था। यानी वह एक ही व्यक्ति को अलग-अलग नामों से बात कर रही थी।

शिलॉन्ग पुलिस ने बताया 

शिलॉन्ग पुलिस को इस नंबर की जानकारी 1 मार्च से 8 अप्रैल तक मिली, जिसमें कई सौ कॉल दर्ज हैं। खास बात ये है कि 8 जून की रात 11:20 बजे इस नंबर की आखिरी बार लोकेशन एक्टिव थी, और उसी रात सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था।

खुलासे से पुलिस को ये यकीन हो गया है

इस खुलासे से पुलिस को ये यकीन हो गया है कि सोनम और राज एक-दूसरे के बेहद करीब थे और हत्या की साजिश में पूरा समय संपर्क में थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि सोनम ने राज का नाम छिपाने के लिए संजय वर्मा का नाम क्यों इस्तेमाल किया? क्या वह किसी को भ्रम में रखना चाहती थी या
कोई और राज छिपाना चाहती थी?

फिलहाल, पुलिस की टीम इस हत्याकांड की परतें एक-एक कर खोल रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। इस केस ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है।