इंदौर की सोनम रघुवंशी इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी के केवल एक महीने के भीतर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में घिरी सोनम को मेघालय पुलिस गाजीपुर से गिरफ्तार कर शिलांग ले जा रही है। यह सफर उत्तर प्रदेश से शुरू होकर बिहार, कोलकाता, गुवाहाटी होते हुए शिलांग तक जारी रहेगा।
पूरे रास्ते खामोश रही सोनम, नहीं खाया खाना
गिरफ्तारी के बाद से सोनम पूरी तरह खामोश है। ट्रांजिट के दौरान न उसने किसी से बात की, न ही खाने को तैयार हुई। जब पुलिस ने उससे संवाद करने की कोशिश की, तो वह बस एक ही बात दोहराती रही—“सिर में तेज दर्द है।” अधिकारियों के मुताबिक सोनम ने लगातार किसी से संपर्क नहीं किया, और न ही आराम की कोशिशों पर कोई प्रतिक्रिया दी।
इस गाड़ी से हो रही ट्रांसफरिंग
सोनम को शिलांग ले जाने के लिए बिहार नंबर की गाड़ी BR-01PR-6242 का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह वाहन गाजीपुर से बक्सर होते हुए अब पटना तक पहुंच चुका है। यहां से उसे कोलकाता की उड़ान के जरिए गुवाहाटी और फिर सड़क मार्ग से शिलांग ले जाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पटना से कोलकाता की फ्लाइट दोपहर 3:55 पर निर्धारित है।
हत्या की नींव प्रेम में पड़ी, मास्टरमाइंड राज
शिलांग पुलिस की जांच से यह सामने आया है कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा ही हत्या की योजना का मास्टरमाइंड था। दोनों ने मिलकर राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया। साजिश बेहद सुनियोजित थी, जिसमें चार शूटरों की भी भूमिका रही, जिन्हें शिलांग बुलाया गया और हत्या की जिम्मेदारी दी गई।
राज की भूमिका दूर से ही थी, फोन पर चलता रहा पूरा खेल
चौंकाने वाली बात यह है कि राज कुशवाहा शिलांग कभी गया ही नहीं। वह पूरी कार्रवाई फोन कॉल और मैसेज के जरिए नियंत्रित कर रहा था। उसने सोनम को निर्देश दिए, मुलाकातें तय कराईं और आखिरकार हत्या की स्क्रिप्ट भी उसी के इशारों पर चली। सोनम ने शूटरों से संपर्क से लेकर क्राइम सीन तक सब कुछ राज के इशारों पर किया।
हत्या का प्लान नहीं था अचानक का निर्णय
पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह कत्ल किसी गुस्से या आवेश में लिया गया फैसला नहीं था। महीनों पहले से साजिश रची जा रही थी—कब, कहां और कैसे हत्या होगी, इसका हर पहलू पहले से ही तय था। अब पुलिस इस बात की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है कि किसने किस स्तर पर सहयोग किया और क्या इस जघन्य अपराध में कोई और बड़ा नाम शामिल है।
सोनम की चुप्पी अब जांच की दीवार
फिलहाल सोनम पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। शिलांग पहुंचने के बाद उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी, जो केस की दिशा और दायरा तय कर सकती है। पुलिस की चुनौती अब यह है कि वह सोनम की चुप्पी को तोड़े और असली मंशा व प्लानिंग की परतें खोले।