हवाला कारोबार से जुड़े है सोनम रघुवंशी के तार- आदतन अपराधी निकला परिवार!

Sonam Raghuvanshi– सोनम रघुवंशी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब तक राजा हत्याकांड में शामिल सोनम का परिवार हवाला करोबार से जुड़ा है। ऐसा पुलिस पुछताछ में सामने आया है कि सोनम भी हवाला कारोबार में लिप्त थी और सोनम के पास लगभग 20 लाख रुपए थे। जब भाई ने रुपए का पूछा था तो सोनम ने कहा कि रूपए खर्च हो गए है। पुलिस का कहना है कि सोनम का परिवार भी हवाला कारोबार से जुड़ा है इसका मतलब यह आदतन अपराधी परिवार से ताल्लूक रखती है।

राज कुशवाह के अकाउंट से होता था ट्रांजेक्शन
बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में देवास के जिस जितेंद्र रघुवंशी का नाम सामने आया। तो पुलिस ने इस ओर भी जांच शुरू की थी। जिसके बाद राज कुशवाह के चार बैंक अकाउंट में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन मिला है, जो जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर हैं। पुलिस अब जितेंद्र रघुवंशी को तलाश रही है और सोनम ने राज कुशवाह के जरिए हवाला के जरिए भी रुपये भिजवाए थे। राज कुशवाह ही सोनम रघुवंशी के बिजनेस से संबंधित हर काम देखता था। वो ही रुपयों का लेन-देन भी करता था। इसी को लेकर सोनम और राज के बीच लगातार बात होती रहती थी।

राज ने दिए थे आरोपियो को 50 हजार
आशंका यह भी जताई जा रही है कि सोनम के कहने पर ही राज ने 50 हजार रुपये अपने साथियों को दिए थे, जिसके बाद वो ट्रेन से शिलांग पहुंचे थे। इसमें सोनम के द्वारा रुपये दिलाने की भी आशंका जताई जा रही है। यहीं पुलिस देवास में जल्द ही जितेन्द्र रघुवंशी को खोज कर हवाले कारोबार का भी खुलासा करेगी।

राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी से जब मीडिया ने हवाला और जितेंद्र रघुवंशी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सोनम और उसका परिवार हवाला कारोबार में लिप्त हो। लेकिन आखिर सोनम के परिवार के पास इतना धन कहां से आया। इस बात की जांच अवश्य ही होना चाहिए।