दुल्हन से कातिल बनी सोनम! सगाई,शादी और कॉर्पोरेट लाइफ की तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग

Raja Raghuvanshi Murder Updates : मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी की नई-नई चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। सोनम के साथ उसके प्रेमी और तीन साथियों के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप लगा है।

हाल ही में सोनम रघुवंशी की कुछ नई तस्वीरें सामने आई है। जिनमें सोनम अपने कॉर्पोरेट लाइफ से लेकर राजा से मुलाकात के बाद रोका, सगाई और शादी की तस्वीरें में अलग-अलग रंगो में नजर आ रही है। सोनम की ये नई तस्वीरें उसके शातिर दिमाग और साजिस की गहराई को उजागर करती नजर आ रही है।

आइए आपको बताते है सोनम रघुवंशी की वो तस्वीरें जिसे देखकर हर कोई अचंभे में पड़ सकता है। रोके से लेकर सगाई की तस्वीरों में सोनम पारंपरिक परिधानों में दुल्हन के रूप में खुशमिजाज़ नजर आ रही है।

गौरतलब है कि इसी साल 11 मई को हुई सोनम और राजा की सगाई हुई थी और 11 मई को दोनों की शादी बड़े धूमधाम से हुई। शादी की फोटोज़ में सोनम के चेहरा एकदम खिल-खिलाता नजर आया। लेकिन क्या ये सब एक साजिश का हिस्सा था।

शादी के बाद की फोटोज़ में भी सोनम का ग्लैमरस लुक दिखाई दे रहा है, जो कि एक शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत को दर्शाता है।

आपको बता दें कि सोनम की  एक कॉरपोरेट लाइफ की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह अपने प्लाइवुड कारोबार में HR की भूमिका में नजर आ रही है। इस तस्वीर में सोनम का आत्मविश्वास और व्यक्तित्व झलक रहा है।

बता दें कि राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय के सोहरा में वेइसाडोंग फॉल्स के नजदीक हत्या कर दी गई थी। 2 जून को राजा का शव गहरी खाई में मिला, जबकि उस वक्त सोनम लापता थी।

9 जून को सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद सोनम समेत उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं मेघालय पुलिस सख्ती से राजा रघुवंशी हत्याकांड का खुलासा कर रही है।