सोनम ने लिखे तीन लोगों को पत्र, गुजरात के व्यापारी से मिलने की जताई इच्छा

राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी सहित अन्य आरोपी अब जेल में सबसे बातचीत करने लगे है। इसके साथ ही अन्य नियमित गतिविधियों में शामिल होने लग गए है। यही सोनम ने जेल में तीन लोगों से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए पत्र लिखे है। इन पत्रों में एक पत्र उसने गुजरात के एक व्यापारी को भी लिखा है। इस पत्र में सोनम ने उस व्यापारी से मिलने की इच्छा जाहिर की है।

दरअसल,  पहले जेल से सोनम ने परिवार से फोन पर बात करने की इच्छा जताई । इसके बाद परिजन को चिट्ठी लिख मिलने को कहा। अब गुजरात के एक व्यापारी से मिलने की इच्छा भी जताई है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, परंतु सूत्रों के अनुसार, सोनम ने पिता देवी सिंह,  भाई गोविंद सिंह के बाद तीसरे शख्स का नाम लेटर में जुड़वाया है। बताया जा रहा है कि यह यह सोनम का बिजनेस पार्टनर हो सकता है। वहीं शिलांग पुलिस इस व्यापारी के सोनम के साथ संबधों पर भी जांच कर सकती है।

जेल में बढ़ी गतिविधियां

बता दें, शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड को दो महीने पूरे हो गए हैं। देश में चर्चित रहे हत्याकांड की जांच में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज व उसके तीन दोस्तों को गिरतार गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार, जेल में बंद सोनम की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी आरोपी खाने के समय बातें करते हैं। राज भी अपने साथियों से बात करता है।