सोनम का भाई गोविन्द आज दोपहर राजा रघुवंशी के घर पहुंचा जहां उसने मीडिया से कहा कि यदि मेरी बहन दोषी है तो उसे फांसी की सजा दिलाई जाएंगी। यहीं सोनम के भाई ने राजा रघुवंशी की मां से मुलाकात की । यहीं गोविन्द से मिल कर उसकी मां जोर- जोर से रो पड़ी। यहीं जब राजा की मां से गोविन्द मिला उस समय वहां का माहौल इतना गमगीन हो गया था कि हर किसी की आंखो में आंसु बहने लगे।
सोनम ने कबुली हत्या की बात
जिस समय सोनम का भाई राजा के घर जाकर उसकी मां से मिला उसी समय मेघालय पुलिस ने बड़ा दावा किया है कि सोनम ने हत्या करना कबुल किया है
खबर लगातार अपडेट की जा रही है