राजा रघुवंशी के लिए कफन लेकर पहुंचा था सोनम का प्रेमी राज

Raja Raghuvanshi Murder Updates : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हाल ही में एक और बड़ी खबर सामने आई है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजा की हत्या का आरोप उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाह पर लगे है। मेघालय की शिलॉन्ग में सोहरा की गहरी खाई में 2 जून को राजा का शव मिला था। जिसके बाद 4 जून को राजा के शव को अंतिम संस्कार के लिए इंदौर लाया गया था।

तब मृतक राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में सोनम का प्रेमी राज कुशवाह सोनम के परिवार वालो के साथ रहा। केवल इतना ही नहीं वो राजा के लिए कफन भी लेकर आया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजा हत्याकांड का आरोपी राज कुशवाह सोनम के पड़ोसियों को राजा के अंतिम संस्कार में भी ले गया था।

राज कुशवाह सोनम के पिता को सहारा देते हुए दिखाई दिया ताकि उसपर किसी को भी राजा की हत्या करवाने का शक ना हो। आरोपी राज कुशवाह ने राजा  के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए चार-पांच गाड़ियो की व्यवस्था की थी। राज कुशवाह उन्हें चार पहिया गाड़ी चलाकर अंत्येष्टि स्थल तक ले गया था।