किसी को शक न हो इसलिए इंदौर ही रूका सोनम का प्रेमी,  सोनम के पास राजा की हत्या के लिए दो प्लान थे

Raja Raghuwanshi Murder Updates : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर पुलिस पूछताछ में बड़े चौंका देने वाले खुलासे हुए है। इंदौर क्राइम ब्रांच के मुताबिक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ही उसकी हत्या की मास्टरमाइंड है।

सेल्फी के बहाने खाई में धकेलना चाहती थी……..

आपको बता दें कि सोनम के पास पति की हत्या करने के लिए एक नहीं दो प्लान थे। अगर उसके साथियों से उसके पति की हत्या नहीं हो पाती, तो उसने तय कर लिया था कि वो राजा को सेल्फी लेने के बहाने शिलॉन्ग में खाई में धक्का देकर मार देगी।

वहीं सीबीआई की पूछताछ में चारो आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या की बात कबूल ली है। आरोपियों ने बताया कि राजा की हत्या करने के बाद उसे शिलॉन्ग में एक खाई में फेंक दिया गया था। आपको बता दें कि इंदौर पुलिस ने आरोपी विशाल के घर से जो कपड़े जब्त किए है, उनमें खून के निशान मिले है। ये खून किसका है, इसकी रिपोर्ट भी फॉरेंसिक जांच के बाद सामने आएगी।

इन चारो आरोपियों से पुलिस दो दिनों से कड़ी पूछताछ कर रही थी। वहीं मेघालय पुलिस इन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो चुकी है। दिल्ली से पुलिस गुवाहाटी होते हुए आज शिलॉन्ग पहुंचेगी, जहां आगे की कार्यवाही होगी।  शिलॉन्ग पुलिस को आरोपियों से तकनीकी सबूत भी मिले है।

पुलिस का कहना है कि सोनम के प्रेमी राज कुशवाह पर किसी को शक ना हो इसलिए वो इंदौर ही रूका रहा। बता दें कि शिलॉन्ग पुलिस टीम इस मामले में राजा की पत्नी सोनम से लगातार पूछताछ कर रही है।