Tuesday, March 21, 2023
spot_img

तड़प तड़प कर पुत्र की दर्दनाक मौत | पिता ने लगाए गढ़ीमलहरा पुलिस पर गंभीर आरोप

पिता ने लगाये पुलिस पर गंभीर आरोप कहा गढ़ीमलहरा थाने रिपोर्ट लिखाने जाते थे तो उन्हें थाने से बिना रिपोर्ट लिखे ही कई बार भागा दिया गया ,गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने उल्टा मेरे पुत्र नरेंद्र सिंह पर ही कर दिए थे दो झूठे मुकदमे दर्ज कहा अगर पुलिस हमारी सुन लेती और दबंगों को संरक्षण ना देती तो नहीं होती घटना

मुर्सलिम खान/छतरपुर- गढ़ीमलहरा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरा में रविवार के दिन करीब 4:00 बजे खेत पर कुछ दबंगों ने नरेंद्र सिंह उर्फ हल्के राजा को पकड़ कर मारपीट कर दी, इसके बाद खेत पर नरेंद्र सिंह के पिता लक्ष्मण सिंह जैसे ही पहुंचे तो उन्हें देखते ही दबंगों ने युवक को गोलियों से छलनी कर भाग गए, पिता के सामने नरेंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, पिता ने कहा कि उनकी दबंगों से पुरानी रंजिश चल रही थी जिस कारण उन्होंने उनके बेटे को गोली मार दी

उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में दबंगों को पुलिस का संरक्षण है कई बार वह गढ़ीमलहरा थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और थाने से भगा दिया, गढ़ीमलहरा पुलिस ने उल्टा मेरे बेटे पर ही दो झूठ मुकदमा दर्ज कर दिए, दबंगों को गढ़ीमलहरा पुलिस का संरक्षण होने के कारण उन्होंने घटना को अंजाम दिया है, पीड़ित पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है वही सोमबार को जिला अस्पताल से मृतक नरेंद्र सिंह के शव को पुलिस की मौजूदगी में ग्राम पीड़पा ले जाया गया जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine