स्वतंत्र समय, मुरैना
जिले की अंबाह तहसील के रूअर गांव में लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ( congress candidate ) सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थन गांव में प्रचार कर रहे उनके छोटे भाई नरेंद्र सिंह सिकरवार एवं पूर्व सरपंच गुड्डू उर्फ योगेंद्र तोमर पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी सोनू तमर को देर रात्रि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ हेतु रिमांड पर लिया गया है।
congress candidate के भाई पर की थी 8 राउंड फायरिंग
उल्लेखनीय है कि शनिवार की दोपहर प्रचार के दौरान भाजपा समर्थक सोनू तोमर ने कांग्रेस प्रत्याशी ( congress candidate ) नरेंद्र सिंह एवं पूर्व सरपंच पर लगभग 8 राउंड फायर किए, जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए। वहीं गिरने के कारण पूर्व सरपंच को चोट लगी। पुलिस द्वारा इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था और देर रात्रि को पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने कहा मुझे फंसाया गया है
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सोनू तोमर का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने कहा है कि ना तो वह कांग्रेस समर्थक है और न बीजेपी समर्थक है। पूर्व सरपंच गुड्डू उर्फ योगेंद्र पूर्व से ही उन पर झूठे मामले दर्ज कराता रहा है तथा मेरे परिवार जनों के विरुद्ध भी कई झूठे मामले दर्ज कराए हैं।