दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर प्रोटियाज ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान टेंबा बावुमा की भूमिका बेहद अहम रही। उन्होंने न केवल अपनी कप्तानी से टीम को एकजुट रखा, बल्कि चोट के बावजूद 65 रनों की शानदार पारी खेलकर WTC फाइनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड भी बनाया। फिर भी, आश्चर्यजनक रूप से, दक्षिण अफ्रीका ने आगामी जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के लिए टेंबा बावुमा को कप्तानी से हटाकर अनुभवी स्पिनर केशव महाराज को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है। आखिर इस बदलाव की वजह क्या है? आइए जानते हैं।
Temba Bavuma की कप्तानी का शानदार रिकॉर्ड
टेंबा बावुमा ने 2023 में डीन एल्गर की जगह दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी संभाली थी। उनकी अगुवाई में टीम ने 10 टेस्ट मैचों में 9 जीत और 1 ड्रॉ के साथ अपराजित रिकॉर्ड कायम किया। बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज, भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी रणनीति और बल्लेबाजी ने टीम को खिताब दिलाया। इसके बावजूद, जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बावुमा नजर नहीं आएंगे।
Temba Bavuma: चोट बनी कप्तानी बदलने की वजह
WTC फाइनल के तीसरे दिन टेंबा बावुमा को बल्लेबाजी के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। इसके बावजूद, उन्होंने दर्द के साथ खेलते हुए नाबाद 65 रनों की पारी खेली और एडेन मार्करम के साथ 147 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ले गए। चोट की गंभीरता को देखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने बावुमा को जिम्बाब्वे दौरे से आराम देने का फैसला किया। उनकी जगह अनुभवी स्पिनर केशव महाराज को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। यह सीरीज 28 जून से 2 जुलाई और 6 से 10 जुलाई तक क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी।
केशव महाराज: नया टेस्ट कप्तान
CSA ने बावुमा की अनुपस्थिति में महाराज को कप्तानी सौंपकर उनके अनुभव पर भरोसा जताया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में महाराज के सामने नई चुनौती होगी, क्योंकि यह सीरीज नए WTC चक्र (2025-27) का हिस्सा है।