South Africa के 19 साल के लड़के ने उड़ाया गर्दा, तोड़ डाला 61 साल पुराना रिकॉर्ड

South Africa: साउथ अफ्रीका के लिए 19 वर्षीय युवा क्रिकेटर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही इतिहास रच दिया। 28 जून 2025 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए टेस्ट मैच में इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहली ही पारी में 112 गेंदों पर शतक ठोककर तहलका मचा दिया। अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा प्रभाव छोड़ने को तैयार हैं। यह वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल नीतीश राणा के स्थान पर अपनी टीम में शामिल किया था, हालांकि वह एक भी मैच नहीं खेल पाए।

मुश्किल में संभाली पारी, बनाया रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही थी, और टीम ने 55 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने बेखौफ अंदाज में पारी को संभाला। उन्होंने वनडे स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए रनों की बारिश कर दी। खबर लिखे जाने तक वह 141 गेंदों में 128 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ इस मैच में डेब्यू करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 41 गेंदों में 3 चौके व 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए।

South Africa : 61 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने इस शतक के साथ साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने दिग्गज ग्रीम पोलक का 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 साल 317 दिन की उम्र में शतक बनाया था। लुआन ने यह उपलब्धि 19 साल 93 दिन की उम्र में हासिल की।
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी:

  1. लुआन-ड्रे प्रीटोरियस – 19 साल 93 दिन
  2. ग्रीम पोलक – 19 साल 317 दिन
  3. ग्रीम पोलक – 19 साल 331 दिन
  4. टप्पी ओवेन-स्मिथ – 20 साल 145 दिन
  5. एबी डिविलियर्स – 20 साल 339 दिन
  6. ग्रीम पोलक – 20 साल 351 दिन