Soya Chap Making Video : बच्चे हो या बड़े सभी को सोया चाप खान काफी पसंद होता है. सोया चॉप का नाम लेते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. देश दुनिया में इस ट्रेडिशनल मीट बेस्ड कबाब का काफी मांग है. इसके स्वाद के दीवाने हर वर्ग के लोग होते हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि इसे कैसे बनाया जाता है.
वायरल हो रहा है सोया चाप बनाने का वीडियो (Soya Chap Making Video)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि सोया चाप बनाया (Soya Chap Making Video) जा रहा है. एक फूड ब्लॉगर के द्वारा सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे सोया चाप बनाया जा रहा है.
View this post on Instagram
Also Read:MP Weather News: एमपी में उमस से लोग परेशान, जान लीजिए कब आएगा मानसून
इस वायरल वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि फैक्टरी में मिक्सर ग्राइंडर से सोयाबीन को पल्प में मिलाने से हुई. फिर एक वर्कर ने अपने हाथों को कोहनी तक डुबोते हुए, अपने नंगे हाथों से बैटर मिलाया.
फिर से दस्ताने के बिना नंगे हाथों से मिलाया गया. वर्कर ने फर्श पर एक इसे फैलाया, उसे पानी से धोया और छोटे-छोटे बॉल बनाएं फिर चाप (Soya Chap Making Video) को रोल करके बॉयल किया जाता है. इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स खूब अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इसे देखने के बाद आप सोया चाप खाना छोड़ देंगे.