9 दिन शहर की सफाई पर विशेष ध्यानः मंदिरों और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में हों सम्मिलित: महापौर

स्वतंत्र समय, इंदौर

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से लगभग 500 वर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम के स्वरुप की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है। हम सब भारतवासियों के लिए यह एक गौरव एवं हर्ष का विषय है। इस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए इन्दौर में भी भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हर्षोल्लास व उत्साह पूर्वक आयोजन किये जावें। महापुरुष श्री भार्गव द्वारा शहर वासियों से अनुरोध है किया कि, श्री राम मंदिर स्वरुप की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शहर के प्रत्येक नागरिकों को जोडऩे के लिए कल दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024 तक विशेष सफाई सप्ताह चलाया जावें तथा आपके वार्ड क्षेत्र में आने वाले समस्त मंदिरों एवं उनके आसपास क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान अन्तर्गत सफाई की जावें। इस विशेष सफाई अभियान में क्षेत्रीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जावें।
महापौर ने यह भी अनुरोध है किया है कि, दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की स्मृति को बनाये रखने के लिए आपके वार्ड क्षेत्र में आने वाले मंदिरों में विशेष प्रकाश व्यवस्था तथा दीये लगाने के लिए मंदिर प्रबंधकों व नागरिकों से आग्रह करें साथ ही इस उत्सव में पूरा शहर, परिवार व नागरिक इस उत्सव से जुड़े इसके लिए क्षेत्र के प्रत्येक घर में इस दिन दिये लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपोत्सव के रुप में मनाने हेतु भी प्रयास किया जावें।

निकायों की सड़कों के सुधार के लिये 200 करोड़ रुपए की राशि जारी

प्रदेश में नगरीय निकायों की सडक़ों के सुधार के लिये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कायाकल्प योजना में 200 करोड़ रूपये की राशि के आवंटन की स्वीकृति दी है। विभागीय मंत्री श्री विजयवर्गीय ने निर्देश दिये हैं कि निकायों को आवंटित राशि शीघ्र पहुँचाई जाएं। आयुक्त नगरीय विकास श्री भरत यादव ने नगरीय निकायों के अधिकारियों से अपने क्षेत्र की सडक़ों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है।

विभागीय मंत्री ने बैठक में दिये थे निर्देश

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों भोपाल में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी सुविधाएँ मिलना सुनिश्चित किया जाएं।
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र की सडक़ें आम जनता की आशा के अनुरूप हों। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा है कि जिन निकायों में कायाकल्प योजना में मंजूरी दी गई है उनमें सडक़ निर्माण को प्राथमिकता से कराया जाएं। विभाग की कायाकल्प योजना में 200 करोड़ रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। विभाग द्वारा पूर्व में इस योजना में 350 करोड़ रूपए की राशि जारी की जा चुकी है।

निकायों में वेतन और मानदेय के लिये 226.74 करोड़ रूपये

नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने बैठक में निकायों में कार्यरत अमले को नियमित वेतन और मानदेन मिलता रहे, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये थे। विभाग ने नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति की 226 करोड़ 74 लाख रूपये की राशि हस्तांतरित की है। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने राशि का सही मद में उपयोग करने के निर्देश दिये हैं। मंत्री श्री विजयवर्गीय को विगत दिनों प्रदेश दौरे के समय नगरीय क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान वेतन और मानदेय के संबंध में समस्या सुनने को मिली थी। इसी परिप्रेक्ष्य में यह राशि जारी की गई है। प्रदेश में कुल 413 नगरीय निकाय हैं। इनमें नगर पालिक निगम 16, नगर पालिक परिषद 99 और नगर परिषद की संख्या 298 हैं।