श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जाए विशेष ध्यान: बृजेंद्र सिंह

रंगपंचमी पर लगने वाले तीन दिवसीय करीला मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में राज्यमंत्री ने ली बैठक, बृजेंद्र सिंह ने कहा की श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जाए विशेष ध्यान

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- आगामी रंगपंचमी पर 11 से 13 मार्च तक लगने वाले तीन दिवसीय करीला मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं कराई जाएं। इस आशय के निर्देश प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने शुक्रवार को करीला धाम मंदिर परिसर के मीटिंग हॉल में करीला मेला की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर आर उमा महेश्वरी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल,एसडीएम रवि मालवीय, करीला ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्र यादव सहित जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में राज्यमंत्री यादव ने निर्देश दिए कि मेला मंदिर परिसर तथा मेला परिसर में शराब पूर्णत: प्रतिबंधित रखी जाए। साथ ही शराब के साथ यदि कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अभी से अवैध शराब की धरपकड़ प्रारंभ की जाए। साथ ही करीला के आसपास के क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि करीला माता मंदिर विशेष आस्था का केंद्र है, आस्था के साथ किसी भी असामाजिक तत्वो को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाए।उन्होंने मेला व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वॉलेटियर्स को अधिक से अधिक जोड़ने की बात कही तथा वॉलिंटियर्स का एक निश्चित ड्रेस कोड निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हर सफाई कर्मी को ड्रेस कोड एवं सफाई कर्मियों के ऊपर एक कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी,एमपीआरडीसी एवं पीएमजीएसवाई को विदिशा जिले के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।उन्होंने करीला मेला परिसर तथा परिक्रमा मार्ग में बोरवेल कराने एवं पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही जगह जगह टोंटी लगाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि करीला मेला की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं वह पूर्ण मनोयोग एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने शबरी आश्रम में ट्रांसफार्मर रखवाये जाने एवं पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आसपास के सभी जिलों से सुरक्षा बल बुलाकर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध रखे जाने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर आर उमामहेश्वरी ने बताया कि तीन दिवसीय करीला मेला की तैयारियों के संबंध में प्रथम बैठक आयोजित की जा चुकी है।संपूर्ण मेला के मेला अधिकारी एसडीएम रहेंगे। बैठक में सर्व संबंधित अधिकारियों को मेला व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्व सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में समुचित पेयजल व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। पानी सप्लाई के लिए 200 टैंकर पंचायतों के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में 200 अस्थाई शौचालय का निर्माण कराया जाएगा तथा उनकी साफ सफाई के लिए 50 से अधिक सफाई कर्मी तैनात रहेंगे। मंदिर की साज-सज्जा मंदिर ट्रस्ट द्वारा कराई जाएगी। दुकानों का आवंटन सीईओ जनपद द्वारा कराया जाएगा। दो दलों का गठन किया जाएगा, जो दुकानों की निगरानी एवं आवश्यक व्यवस्था की देखभाल करेंगे। उन्होंने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लाइंड स्पॉट चिन्हित कर जाली लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोंचा डैम एवं मौला डैम में होमगार्ड तथा स्थानीय तैराकों की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।