SIT आज कोर्ट में पेश करेगी विजय शाह की रिपोर्ट, कर्नल सोफिया कुरैशी पर दी थी विवादित टिप्पणी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इसकी जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम में विवादित टिप्पणी कर दी थी। जिस पर मानपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद विगत दिनों कोर्ट की सुनवाई में एसआईटी की टीम को मामलें की जांच रिपोर्ट 13 अगस्त को प्रस्तुत करने को कहा था। इसी को लेकर आज जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ( एसआइटी) बुधवार13 अगस्त को अपनी तीसरी स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत कर सकती है।

18 अगस्त को होगी मामलें की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी। इसके पहले 28 जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने विजय शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर तल्ख टिप्पणी की थी। 28 जुलाई को सुनवाई के पहले विशेष जांच टीम ने विजय शाह के भी बयान लिए थे। उल्लेखनीय है कि टीम यह जांच कर रही है कि शाह का वीडियो वास्तविक है या नहीं। उन्होंने सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी क्यों की।

पार्टी में हिले-मिले शाह
विजय शाह की विवादित टिप्पणी के बाद प्रदेश संगठन और भाजपा ने विजय शाह से कुछ दिन के लिए दूरियां बना ली थी। इसके साथ ही इंदौर में हुई कैबिनेट की बैठक में भी मंत्री शाह शामिल नहीं हुए थे लेकिन समय के साथ यह दूरियां वापस खत्म हो गई और विजय शाह भाजपा में वापस हिल- मिल गए। पार्टी के कई नेता और मंत्री वापस इस घटनाक्रम को भूल गए जो कभी अखबारों की सुर्खीयां बना था।
इसके बाद मंत्री विजय शाह दिल्ली में संसद भवन परिसर में मुख्यमंत्री डा .मोहन यादव के साथ दिखे। मुख्यमंत्री ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट के बाद मीडिया से बात की तब भी शाह उनके आसपास ही थे।