“सार्थक” संस्था द्वारा इंदौर में “धर्म एवं सेवा का संगम महावीर” विषय पर विशेष व्याख्यान, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी होंगे मुख्य वक्ता

भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और सामाजिक मूल्यों के संवर्धन के लिए समर्पित संस्था “सार्थक” द्वारा महावीर जयंती एवं हनुमान जयंती के पावन अवसर पर एक विशेष व्याख्यान *””धर्म एवं सेवा का संगम महावीर”* का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को इंदौर के लता मंगेशकर सभागृह, वी.आई.पी. परस्पर नगर, गोपुर चौराहा के पास, सायं 4.00 बजे से आयोजित होगा।

संस्था सार्थक के प्रमुख श्री दीपक जैन “टीनू” ने जानकारी देते हुए बताया इस विशेष आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, विचारक एवं राज्यसभा सांसद श्री सुधांशु जी त्रिवेदी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। अपने ओजस्वी वक्तृत्व और भारतीय संस्कृति पर गहन विचारों के लिए प्रसिद्ध श्री त्रिवेदी का यह संबोधन आध्यात्मिक अनुभूति के साथ समसामयिक विषयों को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगा।

संस्था “सार्थक” लंबे समय से भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक विचारधारा और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। यह आयोजन भी उसी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिसमें धर्म और सेवा का संगम दृष्टिगोचर होगा। यह आयोजन न केवल एक व्याख्यान होगा, बल्कि यह समाज के लिए एक आध्यात्मिक आह्वान भी होगा, जहां धर्म, ज्ञान और सेवा के आदर्श मिलकर एक नई दिशा देंगे।