श्रीलीला ने 24 साल की उम्र में 3 बच्चे गोद लिए, ट्रोलर्स को दिया करारा जबाब

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रीलीला अपनी बेहतरीन अदाकारी और दमदार डांस के लिए जानी जाती हैं। महज 24 साल की उम्र में उन्होंने अभिनय की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। हाल ही में उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। श्रीलीला ने तीन बच्चों को गोद लिया है। इस मुद्दे पर अब अभिनेत्री ने खुलकर अपनी बात रखी है।
एक इंटरव्यू के दौरान श्रीलीला ने बताया कि अक्सर पब्लिक फिगर द्वारा किए गए अच्छे कामों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी इस निजी यात्रा को दुनिया की नजरों से दूर रखना चाहती थीं, लेकिन अब संस्था के कहने पर उन्होंने इस बारे में बात की है ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें।
फिल्म ‘किस’ के दौरान बदली जिंदगी
श्रीलीला ने बच्चों को गोद लेने के अपने फैसले के पीछे की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि साल 2019 में जब वह अपनी कन्नड़ फिल्म ‘किस’ की शूटिंग कर रही थीं, तब निर्देशक उन्हें एक आश्रम ले गए थे। वहां उनकी मुलाकात कुछ बच्चों से हुई, जिसने उनकी सोच बदल दी। यह मुलाकात उनके जीवन का एक अहम मोड़ साबित हुई।

इसके बाद फरवरी 2022 में, जब वह केवल 21 वर्ष की थीं, उन्होंने दो विशेष बच्चों, गुरु और शोभिता को गोद लेने का निर्णय लिया। इसके बाद अप्रैल 2025 में उन्होंने एक बच्ची को भी गोद लिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने परिवार के इस नए सदस्य का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की थी।
बच्चों के साथ नहीं रहतीं श्रीलीला
इंटरव्यू में श्रीलीला ने स्पष्ट किया कि फिलहाल बच्चे उनके साथ नहीं रहते हैं। हालांकि, उनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी अभिनेत्री उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि बच्चे उनके साथ रहें, लेकिन व्यस्तता और अन्य कारणों से अभी यह संभव नहीं हो पाया है। इस बारे में बात करते हुए वह भावुक हो गईं और कहा कि कभी-कभी शब्द कम पड़ जाते हैं।

“मैं एक ‘मां जैसी मां’ नहीं हूं क्योंकि इसके पीछे की कहानी थोड़ी अलग है। बच्चे आश्रम में ही रहते हैं, मैं अक्सर उनसे मिलने जाती हूं और फोन पर हमारी बात होती रहती है।” — श्रीलीला

काम के मोर्चे पर व्यस्त हैं अभिनेत्री
श्रीलीला ने बताया कि उनके भीतर मां बनने का एहसास बहुत प्रबल है। वह अपने आसपास के लोगों का ख्याल भी बिल्कुल एक मां की तरह रखती हैं। मजाक में उन्होंने यह भी कहा कि शायद इसी वजह से वह आज के दौर के हिसाब से एक ‘आइडियल गर्लफ्रेंड’ नहीं हो सकतीं, क्योंकि वह सबको एक जैसा ही प्यार देती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रीलीला के लिए साल 2025 काफी व्यस्त रहा है। वह ‘रॉबिनहुड’, ‘जूनियर’ और ‘मास जथारा’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। इससे पहले 2024 में वह महेश बाबू के साथ ‘गुंटूर कारम’ में नजर आई थीं। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के गाने ‘किसिक’ में भी उनकी मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
जल्द ही वह तमिल सिनेमा में फिल्म ‘परासक्ती’ से डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा, वह हिंदी फिल्म उद्योग में भी कदम रखने को तैयार हैं, जहां वह अनुराग बसु की फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। पवन कल्याण के साथ उनकी फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ भी कतार में है।