SSC GD की फाइनल आंसर की और रिस्पॉन्स सीट जारी, क्या आपने चेक किया अपना स्कोर? पास हुए या फेल, अभी जानें!

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की फाइनल आंसर-की और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपनी ओएमआर शीट और सही उत्तरों की तुलना कर अपने स्कोर की पुष्टि कर सकते हैं. इससे पहले 17 जून 2025 को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), SSF, असम राइफल्स और NCB में कुल 39,481 पदों के लिए चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई थी.

CBT परीक्षा और भाषाओं में विविधता

SSC GD परीक्षा 2025 एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) थी, जो 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे गए थे, जिनके लिए 160 अंक निर्धारित थे. परीक्षा की समयावधि 60 मिनट थी. खास बात यह रही कि यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई – जिसमें मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, कन्नड़ जैसी भाषाएं शामिल थीं. इससे यह साफ है कि SSC देश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को समान अवसर देने की कोशिश कर रहा है.

आपत्तियों के बाद फाइनल आंसर-की तैयार

प्रोविजनल आंसर-की 4 मार्च 2025 को जारी की गई थी और अभ्यर्थियों को 9 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिला था. आयोग ने सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर-की तैयार की है. यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी मानी जाती है. अब उम्मीदवार इस फाइनल आंसर-की से अपने संभावित स्कोर का मिलान कर सकते हैं, जिससे उन्हें आगे की प्रक्रिया – यानी फिजिकल टेस्ट (PET/PST) की तैयारी में मदद मिलेगी.

अब आगे क्या? PET/PST और मेडिकल परीक्षा की तैयारी करें

SSC GD परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद, पात्र उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा होगी. इन चरणों के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों का नाम रिजल्ट में है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे शारीरिक दक्षता की तैयारी अभी से शुरू कर दें, ताकि अंतिम चयन में कोई बाधा न आए. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए SSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें.