सरकारी स्कूलो में स्टाफ और छात्रो ने हेलमेट पहनकर किया प्रवेश

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर में 1 अगस्त 2025 से दो पहिया वाहनों के लिए बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाने के आदेश का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी क्रम में सरकारी स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी भी बढ़-चढ़कर इस नियम का पालन करते हुए दिखाई दे रहे है।

वहीं आज शहर में नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम के तहत सरकारी स्कूलों में दोपहिया वाहनों पर आने वाले स्टाफ और बच्चों को हेलमेट पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया गया। जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शांता स्वामी द्वारा इस बारे में निर्देश जारी किए गए थे। जिसका स्कूल स्टाफ ने भी पालन किया।

इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूल स्टाफ में सभी महिला शिक्षिका और शिक्षक ने हेलमेट लगाया है और वे सब स्कूल में प्रवेश कर रहे है।