Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स के स्टार स्पिनर साई किशोर अब इंग्लैंड की प्रतिष्ठित काउंटी चैंपियनशिप में अपनी कलाई का जादू दिखाने को तैयार हैं। इंग्लैंड के प्रसिद्ध क्लब सरे ने सोमवार को घोषणा की कि किशोर दो मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा होंगे। उनका यह छोटा लेकिन अहम कार्यकाल जुलाई के अंत से शुरू होकर अगस्त की शुरुआत तक चलेगा।
Gujarat Titans: : रुतुराज गायकवाड़ से होगी पहली भिड़ंत
साई किशोर का पहला मुकाबला स्कारबोरो में होगा, जहां उनका सामना यॉर्कशायर की ओर से खेल रहे अपने पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स साथी रुतुराज गायकवाड़ से होगा। यह मैच दर्शकों के लिए भी खास होने वाला है क्योंकि दोनों खिलाड़ी हाल ही में आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आए थे।
इसके बाद किशोर चेस्टर-ले-स्ट्रीट में डरहम के खिलाफ अपना दूसरा और अंतिम मैच खेलेंगे, जो 29 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा।
सरे में खेलने को लेकर उत्साहित है Gujarat Titans का खिलाड़ी
साई किशोर ने अपने बयान में कहा, “मैं सरे जैसे प्रतिष्ठित क्लब का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्लबों में से एक है और मुझे इस सेटअप के बारे में कई अच्छे शब्द सुनने को मिले हैं।”
उनकी इस नई पारी का स्वागत करते हुए सरे के हाई परफॉर्मेंस सलाहकार और इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट ने कहा, “हमें खुशी है कि हम साई किशोर जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को टीम में शामिल कर पाए। भारतीय क्रिकेट जगत के जिन लोगों की राय मैं मानता हूं, उन्होंने साई की जमकर तारीफ की है।”
आईपीएल और टीएनपीएल में शानदार प्रदर्शन
साई किशोर ने पिछले चार महीनों में काफी टी20 क्रिकेट खेला है और इस दौरान खुद को भारत के अग्रणी स्पिनरों में शुमार कराया है। उन्होंने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 19 विकेट लेकर स्पिनरों में दूसरा सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। उनकी इकॉनमी रेट रही 9.24।
सिर्फ आईपीएल ही नहीं, किशोर ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी अपनी कप्तानी में अपनी टीम को पहली बार खिताबी जीत दिलाई।