उप चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग ने एलान की है कि ग्राम पंचायतों और ग्राम कचहरियों के खाली पदों को भरने के लिए उपचुनाव होंगे आयोग ने बताया कि यह उपचुनाव उन जगहों पर होंगे, किसी कारण से पद खाली हैं या चुनाव नहीं हो पाए थे। इन चुनावों के लिए तारीखें और प्रक्रिया जल्द तय की जाएगी। आयोग का कहना है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए समय पर चुनाव जरूरी हैं। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को फिर से अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा। आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को तैयारी शुरू करने को कहा है।
09 जुलाई को डाले जाएंगे वोट
पंचायत उपचुनाव 2025 के तहत कुल 2634 खाली पदों के लिए 09 जुलाई को मतदान होगा। इसमें जिला परिषद सदस्य के 8, मुखिया के 33, सरपंच के 83, समिति सदस्य के 72, पंचायत सदस्य के 839 और ग्राम कचहरी पंच के 1569 पद शामिल हैं। पंचायत उपचुनाव में मतदान ईवीएम पारंपरिक मतपेटियों के जरिए किया जाएगा। कुछ पदों के लिए ईवीएम का उपयोग होगा, जबकि अन्य के लिए बैलेट बॉक्स यानी मतपेटी का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है।
चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश ऑनलाइन जारी किए
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि पंचायत उपचुनाव 2025 भी पंचायत आम चुनाव 2021 में जारी दिशा-निर्देशों और तय प्रक्रिया के अनुरूप कराए जाएंगे। चुनाव से जुड़ी सभी दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट sec.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं, जिन्हें कोई भी देख और पढ़ सकता है। कोई भी मतदाता आयोग की वेबसाइट www.sec.bihar.gov.in पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र, तारीख और उम्मीदवारों से जुड़ी जानकारी देख सकता है। इसके साथ ही, टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं, सुझाव या शिकायत भी कर सकते हैं।