राज्य शासन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में 5 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने वाले आईएएस अधिकारियों के पदभार में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के कुल 8 अधिकारी शामिल हो रहे हैं, जिनमें इंदौर और उज्जैन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मिलित हैं। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए शासन ने वैकल्पिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी किए हैं।
इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ का प्रभार सौंपा गया
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. परिक्षित संजयराव झाड़े के प्रशिक्षण पर जाने के कारण उनका प्रभार हिमांशु प्रजापति को सौंपा गया है। वर्तमान में हिमांशु प्रजापति मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम, इंदौर में कार्यकारी संचालक के पद पर पदस्थ हैं। प्रशिक्षण अवधि के दौरान वे अतिरिक्त रूप से इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ का दायित्व भी संभालेंगे।
उज्जैन नगर निगम आयुक्त के पद का दायित्व बदला
इसी क्रम में उज्जैन नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा के प्रशिक्षण में शामिल होने के कारण उनका प्रभार भी अस्थायी रूप से बदला गया है। शासन के आदेश के अनुसार, नगर निगम उज्जैन के अपर आयुक्त संतोष टैगोर को आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे प्रशिक्षण अवधि के दौरान नगर निगम की प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
प्रशासनिक कार्यों की निरंतरता सुनिश्चित
राज्य शासन का उद्देश्य है कि अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान भी शासकीय और नगरीय निकायों के कार्य सुचारु रूप से चलते रहें। इसी कारण संबंधित विभागों में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देकर प्रशासनिक निरंतरता बनाए रखने की व्यवस्था की गई है।