राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जुलाई में होगा घोषित, अगस्त में होंगे 2022 के इंटरव्यू

एमपीपीएससी की अलग अलग परीक्षाओं के नतीजों को लेकर प्रोसेस, शुरू हो गई हैं, लेकिन इसमें एक महीने से अधिक का समय लगेगा। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के नतीजे जुलाई महीने के आखरी में घोषित होगा, जबकि राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू अगस्त महीने के आखरी में स्टार्ट होंगे। एमपीपीएससी एसएसई-2024 की प्रीलिम्स का परिणाम भी अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते तक जारी कर सकते है। इधर, सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के नतीजे भी जुलाई आखरी या अगस्त के पहले हफ्ते में घोषित होने की आशंका है।

2024 की परीक्षा का परिणाम जल्द

23 जून को हुई राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 के नतीजे डेढ़ महीने में ही आयेगा। 110 पदों के लिए 1 लाख 34 हजार ने परीक्षा दी है। मेंस सितंबर में होगी। इधर, 8 सब्जेक्ट के 826 पदों के लिए हुई सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के नतीजे जुलाई आखरी या अगस्त के पहले सप्ताह में आएगा। हालांकि पीएससी प्रशासन की तैयारी है कि यह परिणाम 15 जुलाई तक ही आ जाए।