स्टेशनों पर तीन से पांच मिनट के भीतर आती-जाती रहेगी Metro

विपिन नीमा, इंदौर

मेट्रो ( Metro ) रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सबसे अच्छी बात यह रहेगी की स्टेशनों पर उन्हें मेट्रो के लिए लंबा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक की दूरियां कम होने के कारण मात्र मेट्रो रेल तीन से पांच मिनट के बीच आती जाती रहेगी। यानी मेट्रो हर कुछ मिनट में प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी । इंदौर मेट्रो रूट के लिए टाइमिंग चार्ट तथा किराया अभी तक सामने नहीं आया है। वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने के करीब इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 12 से 15 हजार करोड रुपए की लागत से तैयार हो रहे 31.32 किलोमीटर लम्बे मेट्रो के लिए बहुत कम – कम दूरी पर स्टेशनों का निर्माण किया गया है। स्टेशनों में सबसे लंबी दूरी एमआर 10 से आईएसबीटी स्टेशन के बीच है। दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 1.78 किलोमीटर है।

Metro की सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की जांच इसी माह

मध्य प्रदेश मेट्रो ( Metro ) रेल कॉपोर्रेशन ने जनवरी 2025 में इंदौर मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शुरू करने की योजना बनाई है। इंदौर में मेट्रो ट्रेनों के 10 सेट आ चुके है. और 30 कोच हो गए है । इंदौर मेट्रो को कुल 25 ट्रेन सेट स्वीकृत हुए हैं। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त परिचालन शुरू होने से एक महीने पहले इंदौर मेट्रो की सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की अंतिम जांच करेंगे। एक बार निरीक्षण हो जाने और मेट्रो कंपनी को परिचालन शुरू करने के लिए प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद, इंदौर मेट्रो को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि रेल सुरक्षा आयुक्त परिचालन के अधिकारी इंदौर मेट्रो की सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की जाँच करने इसी माह इंदौर आ रहे हैं।

इतनी रहेगी स्टेशन से स्टेशन की दूरियां…

  • भंवरासरा चौराहे से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 1
    दूरी 1.02 किलोमीटर
  • सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 1 से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर -2
    दूरी- 1.50 किलोमीटर
  • सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 2 से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 3
    दूरी 1.00 किलोमीटर
  • सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 3 से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 4
    दूरी – 1.23 किलोमीटर
  • सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 4 से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 5
    दूरी – 1.22 किलोमीटर
  • सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 5 से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 6
    दूरी – 1.03 किलोमीटर
  • सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर 6 से गांधी नगर डिपो दूरी – 0.78 किलोमीटर
  • प्रायोरिटी कॉरिडोर की कुल दूरी – 6 .3 किलोमीटर ठ्ठ कुल एलिवेटेड स्टेशनों की संख्या – 5

ट्रायल रन के दौरान मेट्रो ने 3 मिनट में तय किया था सफर

इंदौर में 17 जून 2024 की रात ट्रायल रन के दौरान मेट्रो ने पहली बार सुपर कारिडोर पर 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ लगाई थी । सुपर कारिडोर पर गांधी नगर स्टेशन से टीसीएस चौराहे तक प्रायरिटी कारिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से की दूरी मात्र तीन मिनट में पूरी की थी। इस तरह मेट्रो जिस अधिकतम गति के लिए डिजाइन की गई हैं, उसी स्पीड पर उसकी टेस्टिंग की गई है। इसके पहले मेट्रो को अधिकतम 10 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलाया गया था। इंदौर में मेट्रो की स्पीड का जो डिजाइन तय किया गया है उसके मुताबिक जब मेट्रो यात्रियों को लेकर चलेगी, तब उसकी गति 80 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।