रतलाम शहर के बिरमावल गांव में बीती रात करीब 10 बजे पंचायत भवन के सामने स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियां खंडित करने का मामला सामने आया है। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि बीती रात को एक युवक ने लाठी से मां पार्वती, भगवान कार्तिकेय, और नंदी की मूर्तियों को तोड़ दिया। लाठी से प्रहार कर त्रिशुल और शिवलिंग पर लगे नाग को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
मूर्तिया तोड़ने की खबर फैलते ही ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गए और आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। वहीं मौके पर बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान पुलिस टीम के साथ मौके पर मंदिर पहुंचे और आरोपी राधेश्याम मालवीय (50) को हिरासत में ले लिया।
बता दे कि मूर्ति तोड़ने के आक्रोश में ग्राणीण लोग रात 1 बजे तक बिरमावल पुलिस चौकी पर डटे रहे और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी पर एफआईआर दर्ज करवाई। ग्रामीणो के मुताबिक सावन महीने के आखिरी सोमवार को आज सामूहिक रूप से रूद्राभिषेक होना था, लेकिन उससे पहले ही मूर्तियां तोड़े जाने की घटना हो गई।
ग्रामीणो के अनुसार आरोपी राधेश्याम हरियाणा के रामपाल महाराज का अनुयायी है। उसी ने मंदिर की मूर्तियों पर लाठी चलाई, जब ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उल्टा लोगो से झगड़ने लगा। ग्रामीणो ने इस घटना को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया और उस पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। फिल्हाल क्षतिग्रस्त मूर्तयों को संभालकर रखा गया है, जल्द ही मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित की जाएगी।