शेयर बाजार में 7 जून गुरुवार को बढ़त देखने को मिली थी। बाजार में 4 दिन की तेजी पर रोक लग गई है। BSE सेंसेक्स 294 निचे गिरकर 62,848 पर रुक गया है। वहीं निफ्टी भी 91 अंक टूटकर 18,634 पर रुक गया है। बाजार की गिरवाट में सबसे आगे IT और रियल्टी शेयर्स रहे है। बीते बुधवार तक घरेलू बाजार लगातार चार दिन तक हरे निशान पर रुका हुआ था। BSE सेंसेक्स 350 अंक ऊंचाई 63,142 पर रुक गया था।