Stock Market: कल गया था निचे… आज दिख रही बहार, बाजार खुलते ही Sensex पंहुचा 600 के पार

देश में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी उछाल देखने को मिल रही है. प्री-ओपन मार्केट में Sensex-Nifty दोनों की उछाल के बाद हरे निशान पर ओपन हुए.

शेयर बाजार लोकसभा चुनाव की मतगणना वाले दिन बड़ा भूचाल आया था. इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 6000 अंकों से ज्यादा की उछाल आई है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 1900 अंक तक गिर गया था. हालांकि, कल रात को मार्केट बंद होते-होते करीब 2000 अंकों की रिकवरी देखने को मिली थी. आज बाजार बढ़ते के साथ खुला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स ने हरे निशान के साथ शुरुआत की थीं. वहीं सुबह 9.15 बजे पर मार्केट ओपन होते ही Sensex 672.84 अंक या 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 72,751 के स्तर पर ओपन हुआ, जबकि Nifty 170.20 अंक की बढ़त के साथ खुला.

इन शेयरों में आया उछाल

शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही बीएसई के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में उछाल आई है, जबकि 10 शेयर लाल निशान पर व्यापार कर रहे थे. लार्जकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा की बढ़त Hindustan Uniliver Share या HUL Share में आई और ये 4.20 फीसदी की बढ़त के साथ 2600.95 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा  Britannia Share 3.16 फीसदी, Nestle India 2.93 फीसदी, Tata Consumer 2 फीसदी की बढ़त के साथ मार्किट में काम कर रहे थे.