Stock Market: बजट के अगले दिन मार्केट में सुस्ती, निफ्टी 24,500 के नीचे; FMCG, Banking Stocks गिरे

इंडियन शेयर मार्केट्स में आज बुधवार 24 जुलाई को मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 130 के करीब तो निफ्टी 30 अंकों के आसपास सुस्ती लेकर ओपन हुआ। निफ्टी 24,400 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, सेंसेक्स सुस्ती के साथ 80,200 के लेवल पर था। बैंक निफ्टी में 200 से अधिक अंकों की सुस्ती थी और इंडेक्स 51,500 के करीब था। मिडकैप इंडेक्स में बढ़त थी। FMCG और बैंकिंग शेयरों पर दबाव था।

कल संसद में देश का आम बजट पेश हुआ था। बजट में शेयर मार्केट निवेश पर कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाने और F&O Trading में STT की ऐलानों से मार्केट में बड़ी सुस्ती तो थी, लेकिन इसके बाद मार्केट संभल गए थे। लेकिन अब धीरे-धीरे बजट का इंपैक्ट देखने को मिल सकता है। FIIs ने कल घरेलू मार्केट में 12,800 करोड़ की बिकवाली की थी।