घरेलू शेयर मार्केट में आज गुरुवार 18 जुलाई को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर कमजोरी के साथ ओपनिंग हुई है। सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक के नुकसान के साथ खुला। निफ्टी में 60 अंकों से अधिक की कमजोरी आई थी। बैंक निफ्टी पर 150 से अधिक अंकों का नुकसान था। सेंसेक्स 202 अंक गिरकर 80,514 पर ओपन हुआ। निफ्टी 70 अंक गिरकर 24,543 पर ओपन हुआ और निफ्टी बैंक 181 अंक गिरकर 52,215 पर ओपन हुआ। TVS Motors, Bajaj Auto जैसे टू-व्हीलर स्टॉक्स में कमजोरी थी।आईटी शेयरों से मार्केट को सपोर्ट मिला।
आज बड़ा तिमाही नतीजा आ रहा है। दिग्गज आईटी कंपनी Infosys अपने Q1 Results जारी करेगी। इससे मार्केट में आईटी शेयरों में हलचल है। इसके साथ Persistent Systems, Polycab India, Tata Communications और L&T Technology Services जैसी बड़ी कंपनियों के परिणाम भी आएंगे।