शेयर मार्केट में कल 21 जून शुक्रवार को हालांकि व्यापार की शुरुआत गैप अप ओपनिंग से ही हुई थी, लेकिन बाज़ार ओपन होते ही ऊंचे लेवल से बाज़ार में बिकवाली का माहौल बना। रिकॉर्ड में देखें तो निफ्टी ने ओपनिंग सेशन में ही अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल 23,667 देखा, लेकिन यहां से उसे सेलिंग प्रेशर भी फील हुआ।
बाज़ार गैप अप ओपनिंग के बाद गिरावट में बदल गया। निफ्टी ने 23400 के लेवल से सपोर्ट लिया, जबकि सेंसेक्स में 76800 के लेवल से सपोर्ट देखने को मिला।
सेंसेक्स 77230 के लेवल पर बंद हुआ और उसमें 269 अंकों की गिरावट रही, जबकि निफ्टी में 66 अंकों की गिरावट रही और वह 23500 के लेवल पर बंद हुआ।
मार्केट में बायर्स और सेलर्स की अच्छी फाइट देखने को मिली। दोपहर बाद के सेशन में मार्केट ने बड़ी गिरावट से खुद को रिकवर किया, लेकिन फ्लैट लेवल से एक बार फिर सेलिंग प्रेशर देखा गया। मार्केट में वॉलिटिलिटी रही।
निफ्टी टॉप गेनर्स
निफ्टी ने सेशन में उतार चढ़ाव दिखाया। भारती एयरटेल में 2.53 प्रतिशत की तेज़ी रही और वह निफ्टी टॉप गेनर्स में रहा। एलटी माइंडट्री में भी 1.45 प्रतिशत की तेजी रही। हिंडाल्को, इन्फोसिस, अडानी पोर्ट्स के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही और वे निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे।
निफ्टी टॉप लूज़र्स
बाज़ार प्रॉफिट बुकिंग वाला बाज़ार रहा जिसमें अल्ट्रा टेक सीमेंट 2.21 की गिरावट के साथ निफ्टी के टॉप लूज़र्स में रहा। अडानी एंटरप्राइजेज में 2.16 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा बीपीसीएल, टाटा मोटर्स और टाटा कंज्यूमर के शेयर 1% से ज़्यादा गिरकर निफ्टी के टॉप लूज़र्स में रहे।
लगातार तेजी के बाद बाज़ार में कुछ बिकवाली महसूस हुई और वह भी वॉलोटिलिटी के साथ बिकवाली आई। हालांकि यह गिरावट आखरी कुछ मिनटों में कम हो गई थी। मार्केट में आईटी सेक्टर ने निफ्टी को सपोर्ट दिया।