Stock Market: Sensex-Nifty ग्रीन निशान पर, इन शेयरों ने बढ़ाई ₹1.21 लाख की दौलत

वैश्विक मार्किट मिले हुए रुझानों में घरेलु मार्किट में भी खरीदारी हो रही है। घरेलु इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन निशान पर है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी खरीदारी हो सकती है। आईटी को छोड़कर निफ्टी के सारे सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन निशान पर है, लेकिन किसी में भी एक फीसदी से ज़्यादा बढ़ोतरी नहीं है। पूरी बात करें तो मार्किट में खरीदारी के रुझान पर BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्किट कैप 1.21 लाख करोड़ रूपए बढ़ गया है। इससे निवेशकों का पैसा मार्किट में 1.21 लाख करोड़ रूपए बढ़ गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करे तो BSE Sensex 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 76899.45 और निफ्टी 0.13 फीसदी के साथ 23428.75 पर है।

128 शेयर एक साल के हाई पर

BSE पर आज 2507 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1815 शेयर तेज दिख रहे है तो 562 में गिरावट का रुझान है और 130 में कोई बदलाव नहीं है। इसके अलावा 128 शेयर एक साल के हाई और 7 शेयर एक साल के निचे पर आ गए है। वहीं 96 शेयर अपर सर्किट पर गए है तो 18 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए है।