Stock Market: शेयर मार्केट की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 950 अंक तेजी पर, निफ्टी 24,300 के पार, मिडकैप 1000 पॉइंट बढ़ा

इंडियन शेयर मार्केट में आज बढ़त है और स्टॉक बाजार में उत्साह है। मार्केट ओपन होते ही निफ्टी 24350 के ऊपर चला गया है। कल सोमवार को ग्लोबल मार्केट्स के प्रेशर के चलते जिस तरह शेयर मार्केट तेजी से गिरे थे उस बाधा को घरेलू शेयर मार्केट ने पार करके जोरदार तेजी हासिल की है। मिडकैप में 1000 अंकों से अधिक की तेजी आई है और मार्केट का वोलिटेलिटी इंडेक्स इंडिया VIX आसपास 13 फीसदी नीचे है। बैंक निफ्टी 455 अंकों की तेजी के बाद 50541 पर है।

शुरूआती मिनटों में ही 950 अंक तेज सेंसेक्स

बीएसई का सेंसेक्स मार्केट ओपन होने के 3 मिनट के अंदर ही 970 अंक या 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 79,729 पर आ गया है और एनएसई का निफ्टी 285.35 अंक या 1.19 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 24,340 पर है।

निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी

निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी है और टाटा मोटर्स सबसे अधिक 3.58 फीसदी पार है। ओएनजीसी में 2.98 फीसदी तो एलएंडटी में 2.89 फीसदी की तेजी है जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.31 फीसदी उछाल है और मारुति 2.31 फीसदी की तेजी है।