घरेलू शेयर मार्केट्स के लिए आज सोमवार 8 जुलाई को मिली-जुली ओपनिंग हुई है। सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक की गिरावट पर था। वहीं, निफ्टी 24,300 के रेंज में ट्रेड कर रहा था। बैंकिंग शेयरों में गिरावट के साथ बैंक निफ्टी भी कमजोर था। लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स आज पहली बार 19,000 के ऊपर गए। सेंसेक्स 81 अंक गिरकर 79,915 पर ओपन हुआ। निफ्टी 6 अंक बढ़कर 24,329 पर ओपन हुआ। बैंक निफ्टी 127 अंक गिरकर 52,533 पर ओपन हुआ। आईटी, फार्मा और FMCG शेयरों में तेजी हुई है।