बजट के दिन खुलेगा शेयर बाजार, रविवार को भी होगी ट्रेडिंग

शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग करने वालों के लिए यह एक अहम खबर है। आमतौर पर रविवार को बंद रहने वाला शेयर बाजार इस बार 1 फरवरी 2026 को खुला रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने फैसला लिया है कि बजट वाले दिन बाजार में सामान्य दिनों की तरह कारोबार होगा। इसकी वजह यह है कि इसी दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

BSE और NSE ने जारी किए सर्कुलर

बीएसई और एनएसई दोनों ने अलग-अलग सर्कुलर जारी कर स्पष्ट किया है कि 1 फरवरी 2026, रविवार को लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। ट्रेडिंग का समय भी पूरी तरह सामान्य कार्यदिवसों जैसा ही रहेगा, ताकि निवेशकों और ट्रेडर्स को किसी तरह की असुविधा न हो।

ट्रेडिंग का समय रहेगा सामान्य

सर्कुलर के अनुसार, प्री-ओपन मार्केट सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक खुलेगा, जबकि नियमित ट्रेडिंग सत्र सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगा। हालांकि, बीएसई ने यह भी साफ किया है कि इस दिन T+0 सेटलमेंट सेशन और सेटलमेंट डिफॉल्ट के लिए ऑक्शन सेशन आयोजित नहीं किए जाएंगे।

किन सेगमेंट में होगी ट्रेडिंग?

रविवार को केवल इक्विटी सेगमेंट ही नहीं, बल्कि एफएंडओ (डेरिवेटिव्स) और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी ट्रेडिंग की अनुमति होगी। यानी निवेशकों को सभी प्रमुख सेगमेंट में कारोबार का मौका मिलेगा।

पहली बार मिलेगा ‘वर्किंग संडे’

आमतौर पर शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है, लेकिन लंबे समय बाद ऐसा मौका आएगा जब दलाल स्ट्रीट को एक ‘वर्किंग संडे’ मिलेगा। साल 2000 के बाद यह पहली बार होगा जब केंद्रीय बजट रविवार को पेश किया जाएगा। इससे पहले 2025 में निर्मला सीतारमण ने बजट शनिवार को पेश किया था, जबकि 2015 में अरुण जेटली ने भी 28 फरवरी को शनिवार के दिन बजट प्रस्तुत किया था।

शेयर बाजार की कुल छुट्टियां

वीकेंड के अलावा, बीएसई और एनएसई में सालभर में कुल 16 सार्वजनिक छुट्टियां होती हैं। हाल ही में मुंबई नगर निगम चुनाव के कारण बाजार बंद रहा था। इसके अलावा जनवरी महीने में 26 जनवरी को भी बाजार बंद रहेगा।

साल के पहले हिस्से की प्रमुख छुट्टियां

साल 2026 के पहले हिस्से में 3 मार्च को होली, 26 मार्च को राम नवमी, 31 मार्च को महावीर जयंती और 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और 28 मई को बकरीद पर भी ट्रेडिंग नहीं होगी।

दूसरे हिस्से की छुट्टियों की सूची

साल के दूसरे हिस्से में 26 जून को मुहर्रम, 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद 20 अक्टूबर को दशहरा, 10 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा और 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर भी ट्रेडिंग नहीं होगी। साल 2026 की आखिरी बाजार छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन रहेगी।