गणतंत्र दिवस पर शेयर बाजार बंद, BSE-NSE में भी कारोबार नहीं: जानिए आज किन फैक्टर्स पर रहेगी नज़र

New Delhi : देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस राष्ट्रीय अवकाश के अवसर पर भारतीय शेयर बाजारों में कोई कारोबारी गतिविधि नहीं होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज सोमवार, 26 जनवरी को पूरी तरह बंद रहेंगे। अब बाजार में अगला कारोबारी सत्र मंगलवार, 27 जनवरी को शुरू होगा।
बाजार की यह छुट्टी इक्विटी, डेरिवेटिव्स और SLB (सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग) समेत सभी सेगमेंट पर लागू है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे बाजार की छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार अपनी ट्रेडिंग की योजना बनाएं।
कमोडिटी और करेंसी बाजार भी बंद
शेयर बाजार के साथ-साथ देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर भी आज कारोबार नहीं होगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर MCX के सुबह और शाम, दोनों सत्रों को बंद रखा गया है। आमतौर पर कुछ छुट्टियों पर शाम का सत्र खुला रहता है, लेकिन आज ट्रेडिंग पूरी तरह स्थगित है।
इसके अलावा, करेंसी और डेट मार्केट में भी आज छुट्टी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, बैंकिंग सेक्टर में अवकाश होने के कारण इंटरबैंक कॉल मनी मार्केट और फॉरेक्स मार्केट में भी कामकाज नहीं होगा।
सोमवार को इन पर रहेगी बाजार की नजर
जब सोमवार को बाजार दोबारा खुलेंगे तो निवेशकों की नजर कई प्रमुख फैक्टर्स पर होगी। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी ग्रुप के शेयरों का प्रदर्शन अहम रहेगा। इसके अलावा, कंपनियों के जारी हो रहे तिमाही नतीजे (Q3 Results) भी बाजार की दिशा तय करेंगे।
वैश्विक बाजारों से मिलने वाले संकेत, कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें और आगामी बजट को लेकर बन रहा माहौल भी अगले हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकता है।
गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले, पिछले कारोबारी सत्र 25 जनवरी को बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। BSE का सेंसेक्स करीब 360 अंक फिसलकर 70,700 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, NSE का निफ्टी भी 101 अंकों की गिरावट के साथ 21,352 के स्तर पर बंद हुआ था।
गणतंत्र दिवस को यह पहली बड़ी बाजार छुट्टी है। इसके बाद मार्च महीने में 3 मार्च को होली और 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।