स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर के भंवरकुआ इलाके में अतिक्रमण ( Encroachment) हटाने पहुंची नगर निगम और पुलिस टीम पर भीड़ में हमला कर दिया। प्रोफेसर कॉलोनी में बनी अवैध बस्ती में कई दिनों से अतिक्रमण की शिकायत हो रही थी। नगर निगम का दल कार्रवाई करने पहुंचा तो गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया । महिलाएं और बच्चे सडक़ पर ही लेट गए। पथराव के बाद पुलिस ने डंडे घूमर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।
इंदौर नगर निगम Encroachment हटाओ अभियान
इंदौर नगर निगम अतिक्रमण ( Encroachment) हटाओ अभियान के तहत बस्ती पहुंची थी। चेतावनी के बाद बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए और सडक़ पर ही जाम लगा दिया । जब प्रशासन नहीं माना तो लोगों ने पत्थर मारना शुरू कर दिए। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा ।भीड़ को तीतर बितर कर भरी पुलिस बल तैनात कर दिया गया नगर निगम इससे पहले खजाना इलाके में भी बड़ी कार्रवाई कर चुका है । मुंबई बाजार में भी अतिक्रमण हटाया था। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो रिमूवल हमले के साथ पुलिस भी थी। प्रशासन को पहले से हंगामे का अंदाजा था। पूरी तैयारी से गए थे। टीम ने जैसे ही धावा बोलने का प्रयास किया वैसे ही मौजूद लोग कार्रवाई का विरोध करने लगे। टीम के साथ जमकर बहस हुई, लेकिन किसी की एक न चली।
ऐसे बने हालत
बस्ती के लोग अमले को देख कर ही बाहर निकल आए। महिला बच्चों के साथ सडक़ पर लेट गईं। कुछ लोग पुलिस और निगम की टीम से बहस करने लगे। उसके बाद पत्थर फेंके गए। जमकर हंगामा हुआ। हंगामा शांत कराने के लिए बड़ी पुलिस की मौत पर परमात्मा पड़ी।
लंबे समय से अतिक्रमण
प्रोफेसर कॉलोनी के पास लंबे समय से अतिक्रमण ( Encroachment) है। इससे ट्रैफिक बाधित होता है। नगर निगम अलग-अलग क्षेत्र में कार्रवाई की तैयारी में है। यह अभियान शहर का ट्रैफिक सुगम बनाने के लिए चलाए जा रहा है। इसके लिए पिछले हफ्ते महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राजवाड़ा और आसपास के बाजार में घूम कर स्थिति का जायजा लिया था। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले अस्थाई दुकानदारों को समझाया कि वह दुकान के बाहर अतिक्रमण न करें।