कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का जयपुर में शाही विवाह, जया किशोरी पहुंची, CM योगी और बी प्राक समेत 500 VIP होगे शामिल

Jaipur News : वृंदावन के प्रसिद्ध युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनका विवाह हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर के प्रतिष्ठित ताज आमेर होटल में हो रहा है। इस भव्य विवाह समारोह में देश की कई जानी-मानी हस्तियों का जमावड़ा लग रहा है, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

तीन दिवसीय इस शाही शादी के कार्यक्रम बुधवार से ही शुरू हो गए थे। बुधवार रात होटल के ‘कुंदन वन’ में भात की रस्म निभाई गई, जिसमें शामिल होने के लिए कथावाचक जगत की लोकप्रिय हस्ती जया किशोरी भी पहुंचीं। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

संगीत में बी प्राक, मेहमानों में बड़े नाम

गुरुवार को मेहंदी और हल्दी की रस्मों के बाद शाम को एक रंगारंग संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक भी जयपुर पहुंचे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा कर इसे ‘जय-जय का वैदिक विवाह’ बताया।

इस शादी में करीब 500 वीआईपी मेहमानों के शामिल होने की सूचना है। मेहमानों की सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, अनिरुद्धाचार्य, देवकीनंदन ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अभिनेता संजय दत्त जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। इन हस्तियों के शुक्रवार से जयपुर पहुंचने का सिलसिला तेज हो जाएगा।

अनोखा निमंत्रण और अभूतपूर्व सुरक्षा

इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा के विवाह का निमंत्रण पत्र भी बेहद खास है। मेहमानों को भेजे गए कार्ड के साथ वृंदावन के प्रमुख मंदिरों का विशेष प्रसाद भी भेजा गया है। इसमें राधारमणजी से प्राप्त मिश्री-इलायची, तुलसी और अन्य मंदिरों के लड्डू शामिल हैं।

वीआईपी मेहमानों की बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। इवेंट कंपनी ने स्थानीय पुलिस को 500 वीआईपी के आने की जानकारी दी है, जिसके बाद होटल परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात है। मेहंदी-हल्दी जैसे कार्यक्रमों के लिए 100 बाउंसर लगाए गए थे, जबकि मुख्य विवाह समारोह के दिन 250 बाउंसर्स सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा, कथावाचक के शिष्यों की एक टीम भी व्यवस्था में सहयोग कर रही है।

गोपनीयता बनाए रखने की अपील

कार्यक्रम में अनावश्यक भीड़ से बचने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए होटल परिसर में फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है। स्वयं इंद्रेश उपाध्याय ने मेहमानों से अपील की है कि वे विवाह की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें।

इसका उद्देश्य भक्तों की अचानक भीड़ को रोकना है, जिससे प्रबंधन में कोई परेशानी न हो। मुख्य विवाह अनुष्ठान शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच वैदिक परंपराओं के साथ संपन्न होगा।